आलन्घन
महकते अँधियारों में
मर-मिटने की बात सोची,
झिझक थी तो अपने-आप से
जैसे देव-द्वार की रेखा;
प्रकृति देख रही थी, भावुक,
ज़हन में कविता लिए,
पूछ रही थी, विश्वस्त,
मेरे उत्तर स्वयं ही बोलती;
अभिलाषा का पानी बह गया था,
ले गया था नीति-धर्म के सेतु,
सामने था मैं, प्रतिबिंब बिन काया,
हाथ बढ़ाऊं तो ईश्वर का निवाला|
मर-मिटने की बात सोची,
झिझक थी तो अपने-आप से
जैसे देव-द्वार की रेखा;
प्रकृति देख रही थी, भावुक,
ज़हन में कविता लिए,
पूछ रही थी, विश्वस्त,
मेरे उत्तर स्वयं ही बोलती;
अभिलाषा का पानी बह गया था,
ले गया था नीति-धर्म के सेतु,
सामने था मैं, प्रतिबिंब बिन काया,
हाथ बढ़ाऊं तो ईश्वर का निवाला|
Labels: poetry
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home