Sunday, September 29

तप

गहन ज़हन में प्रदत्त
न सीमा, न बेला का ग़ुलाम,
चूर स्वयं के आनंद में, जैसे
लाल चाँद में नहाए सागर की छटा;

जब छल से निकले कोई कश्ती
तब बन जाए वह कायनात का अभिन्न अंग,
पूजक और पूज्य दोनों ही भीतर,
केवल दिखे, अन-दिखे पूजा

और उसके कुछ हज़ार नाम;
भीड़ के चेहरे लड़ें, मरें, कटें
उनके लिए जो देखें, जिनका न रहे ईमान,
पर ज़िंदगी का वह मद-मस्त रहे तपस्वी,

रहे आसमाँ और ज़मीं की डोर|

Labels: